धमतरी में दुर्गा पूजा व त्यौहारों की सुरक्षा हेतु पुलिस-प्रशासन का फ्लैग मार्च

14

 असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी, त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था हुई सख्त

धमतरी । आगामी दुर्गा पूजा, गरबा एवं विभिन्न त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से धमतरी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च रक्षित केंद्र से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्र, अंबेडकर चौक, रत्ना बांधा, मकई चौक, सिहावा चौक, बस स्टैंड, अर्जुनी मोड़ से होते हुए नहरनाका चौक एवं विंध्यवासिनी मंदिर परिसर तक संपन्न हुआ। मार्ग में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च कर नागरिकों में सुरक्षा एवं विश्वास का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस एवं जिला प्रशासन ने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी कि अड्डेबाजी, गुंडागर्दी, शराबखोरी एवं किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में नाकाबंदी, रैंडम चेकिंग, गश्ती दल की तैनाती तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है। नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 100 / 112 एवं धमतरी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 94791-92299 पर संपर्क किया जा सकता है। फ्लैग मार्च में एएसपी श्री मणिशंकर चन्द्रा, अपर कलेक्टर सुश्री इंदिरा देहारी, सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी (IPS), एसडीएम श्री पियुष तिवारी, डीएसपी सुश्री मीना साहू, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, तहसीलदार श्री सूरज बंछोर, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, यातायात प्रभारी, थाना प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल, डीआरजी एवं यातायात पुलिस के जवान शामिल रहे।