धमतरी भर्ती रैली के अभ्यर्थियों का रोजाना होगा आर्मी मेडिकल परीक्षण

2

धमतरी । जिले में 10 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक इन्डोर स्टेडियम, धमतरी में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। निःशुल्क कमांडो प्रशिक्षण केन्द्र मिलिट्री एकेडमी, धमतरी द्वारा भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं का प्रतिदिन सुबह अभ्यास के बाद आर्मी मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। इस पहल के तहत आर्मी इंस्पेक्टर द्वारा अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा, ताकि भर्ती से पहले ही वे अपनी शारीरिक स्थिति और मेडिकल मानकों की जानकारी प्राप्त कर सकें। प्रशिक्षण केन्द्र के अनुसार, अधिकांश अभ्यर्थी लिखित परीक्षा और फिजिकल की तैयारी तो करते हैं, लेकिन आर्मी मेडिकल की तैयारी पर ध्यान नहीं देते, जिसके कारण कई योग्य युवा मेडिकल में असफल हो जाते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क कमांडो प्रशिक्षण केन्द्र मिलिट्री एकेडमी, धमतरी ने यह अभियान शुरू किया है। प्रतिदिन सुबह कमांडो प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है, जिससे वे समय रहते आवश्यक सुधार कर सकें। इस संबंध में एक्स हवलदार आर्मी एवं इंस्पेक्टर जीवन राम निषाद, ट्रेनर निःशुल्क कमांडो प्रशिक्षण केन्द्र मिलिट्री एकेडमी, धमतरी ने सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे एक बार अवश्य अपना मेडिकल परीक्षण कराएं, ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।