
धमतरी। जिले के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण और राहत भरी खबर है। वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल धमतरी-बागतराई पहुंच मार्ग के कि.मी. 1/2 से 3/8 (कुल लंबाई 2.80 कि.मी.) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण निर्माण कार्य हेतु राज्य शासन द्वारा रूपये 453.10 लाख (चार करोड़ तिरपन लाख दस हजार रुपये) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति मद क्रमांक 2624 के अंतर्गत जारी की गई है। इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री ओंकार साहू के सतत प्रयासों, जनहित में की गई प्रभावी पहल और शासन स्तर पर निरंतर अनुश्रवण का प्रतिफल है। लंबे समय से इस मार्ग की जर्जर स्थिति के कारण आमजन, किसानों, व्यापारियों एवं विद्यार्थियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब इस कार्य के पूर्ण होने से यातायात सुगम होगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्य प्रारंभ करने से पूर्व सक्षम अधिकारी से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त की जाएगी तथा सभी निर्धारित औपचारिकताओं के पश्चात निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। पुल-पुलिया से संबंधित डिज़ाइन एवं ड्राइंग का अनुमोदन भी सक्षम स्तर से कराया जाएगा। यह कार्य ग्रामीण सड़कों के निर्माण अंतर्गत मूलभूत न्यूनतम सेवा शीर्ष के तहत संपादित किया जाएगा। भू-अर्जन से संबंधित राशि भी स्वीकृत की गई है, जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग के सक्षम स्तर से विधिवत जांच एवं परीक्षण के उपरांत ही भू-अर्जन की कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण निविदा प्रक्रिया प्रमुख अभियंता कार्यालय में गठित निविदा प्रकोष्ठ के माध्यम से संपन्न की जाएगी। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने कहा कि “धमतरी-बागतराई मार्ग क्षेत्र की जीवनरेखा है। इसके सुदृढ़ीकरण से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि कृषि, व्यापार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। मैं इस स्वीकृति के लिए राज्य शासन का आभार व्यक्त करता हूं और जनता को आश्वस्त करता हूं कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। धमतरी की जनता ने इस स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक ओंकार साहू के प्रति आभार जताया है और इसे क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।






