धमतरी पुलिस यातायात रात्रि में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने रोड किनारे पेड़ो पर लगाया जा रहा है ट्री स्टर्ड

8

धमतरी | पुलिस यातायात द्वारा सभी वाहन चालक एवं आमजनों से रात्रि में सफर करते समय ओवरस्पीड वाहन ना चलाने एवं रात्रि में लो बीम लाईट का इस्तेमाल करने की गई अपील पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार सुगम व सुरक्षित यातायात संचालित करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निरतंर कार्य किया जा रहा है, रात्रि के समय अधिकतर सड़क दुर्घटना घटित होती है। सड़क दुर्घटना का एक मुख्य कारण ये भी है कि रात्रि के समय वाहन चालक ओवर स्पीड से चलने के कारण मार्ग किनारें मोड़ो के पेड़ दिखाई नही देते है।

जिससे वाहन चालक अपने वाहन को नियंत्रित नही कर पाने से पेड़ों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। ऐसी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लियें जिले के रायपुर-धमतरी मार्ग, सिहावा-नगरी मार्ग, पुराना रायपुर-धमतरी मार्ग के साथ शहर के मार्गो में रोड किनारें पेड़ों पर यातायात, हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा ट्री स्टर्ड लगाया जा रहा है। ट्री स्टर्ड लगने से रात्रि में आवगमन के दौरान वाहन चालकों को दूर से स्पष्ट रूप से पेड़ दिखाई देगें जिससें सड़क दुर्घटना की घटना में कमी आयेंगी। यातायात पुलिस सभी वाहन चालक एवं आमजनों से अपील करती है, कि रात्रि के समय आवगमन करने दौरान ओवरस्पीड, से वाहन ना चलायें, रात्रि में हमेशा लो बीम लाईट का इस्तेमाल करे। यातायात नियमों का पालन करे, यातायात पुलिस का सहयोग करें।