
सड़क दुर्घटना में गिरे व घायल व्यक्ति को उठाकर कराया प्राथमिक उपचार
पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार पुलिस बल को सामुदायिक पुलिसिंग के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित
धमतरी | पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में धमतरी पुलिस लगातार असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए वैधानिक कार्यवाही कर रही है। साथ ही जरूरतमंदों की मदद कर मानवता का परिचय भी दे रही है।
इसी अनुक्रम में थाना रुद्री क्षेत्र अंतर्गत गंगरेल पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक उमेश शुक्ला अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे।इसी दौरान गंगरेल स्वागत द्वार के पास एक मोटरसाइकिल चालक स्वयं अनियंत्रित होकर सड़क में गिरकर घायल हो गया।
सहायक उपनिरीक्षक उमेश शुक्ला एवं आर.प्रमोद साहू ने तत्काल घायल व्यक्ति को उठाया और उसका कुशलक्षेम पूछा।
अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से सड़क में गिरने पर मोटरसाइकिल चालक को हल्की चोटें आई, जिसका प्राथमिक उपचार कराकर रवाना किया गया।
मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस की सक्रियता व किए गए कार्य की तारीफ की गई।