धमतरी नगर निगम के तहत स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 में पिंक टॉयलेट सहित 5 आकांक्षीय शौचालयों का निर्माण जारी

16

धमतरी | स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत नगर निगम धमतरी द्वारा शहर में आकांक्षीय शौचालयों के निर्माण कार्य को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस योजना के तहत कुल 5 स्थानों पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है, जो जल्द ही जनता के उपयोग हेतु उपलब्ध होंगे। इस योजना के अंतर्गत सबसे प्रमुख निर्माण बेला बाजार स्थित विंध्यवासिनी मंदिर के पास किया जा रहा है, जहाँ ‘पिंक टॉयलेट’ का निर्माण हो रहा । यह विशेष शौचालय महिलाओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इसमें सीसीटीवी कैमरा, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, बायो टॉयलेट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इसके अलावा बठेना वार्ड में SLRM सेंटर के पास, सोरिद वार्ड में बाबा डाबरी के पास, नवगांव वार्ड में नवीन ओवरहेड वाटर टैंक के पास, और बठेना वार्ड पुलिस थाने के पास भी आकांक्षीय शौचालयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन सभी स्थानों पर शौचालयों का निर्माण क्षेत्र की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, जिससे आसपास के रहवासियों और आने-जाने वाले आमजन को लाभ मिल सके। नगर निगम महापौर रामू रोहरा एवं आयुक्त प्रिया गोयल निर्माण कार्यों की सतत निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों द्वारा निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। महापौर रोहरा ने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुविधाजनक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और पिंक टॉयलेट महिलाओं के सम्मान और सुविधा के लिए एक सशक्त पहल है। आयुक्त प्रिया गोयल ने भी बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधाएं बढ़ाना एक अहम लक्ष्य है और इसी कड़ी में यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी कुछ सप्ताहों में ये सभी शौचालय आम नागरिकों के लिए उपयोग हेतु उपलब्ध करा दिए जाएंगे।