
धमतरी l 21 अगस्त 2022 को होटल मित्तल रेसिडेंसी में धमतरी जिला वनोपज व्यवसाई संघ की आवश्यक मीटिंग रखी गई थी जिसमें वनोपज व्यवसाय में गुणवत्ता सुधार हेतु सभी वरिष्ठ जनों की राय ली गई व प्रशासनिक स्तर पर भी वनोपज व्यवसाय के हितों की रक्षा के लिए और प्रयास किया जाना प्रस्तावित किया गया।
सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष श्री नितिन चितालिया ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में हुए कार्यों का ब्यौरा रखा और सभी वरिष्ठ जनों ने उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की सरहाना की तत्पश्चात संस्थाके वरिष्ठ सदस्य गण श्री विपिन भाई दोषी श्री काकू भाई एवं श्री नानू अग्रवाल जी का अभिनंदन किया गया जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ लघु वनोपज महासंघ के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण राठी जी ने अपने उद्बोधन में वनोपज व्यवसाय में सुधार एवं उन्नति के लिए अपना मार्गदर्शन दिया ।।इसके पश्चात नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई ।
नए अध्यक्ष के रूप में श्री अरविंद दोशी जी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।। वह सचिव पद के लिए श्री अशरफ रोकडिया जी निर्वाचित हुए।। सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को बधाइयां दी और सभी वरिष्ठ जनों ने आगे भविष्य में और अच्छे कार्यों की उम्मीद जताई।।
कार्यक्रम का संचालन संघ के निवर्तमान सचिव इश्तियाक रोकड़िया गोलू ने की ।।सभा समाप्ति के बाद सभी सदस्यों के लिए लंच की व्यवस्था की गई थी ।।संघ के इस कार्यक्रम में श्री विपिन दोषी ,इकबाल रोकड़िया, ज्ञानीराम रामटेके ,शरीफ रोकड़िया ,प्रकाश खटवानी,मोतीलाल जैन,सलीम रोकडिया, प्रशांत जैन,नरेश बंग,गोरेश शाह, दिलावर रोकडिया, सुरेश राठी ,भीखम नाहर ,शब्बीर मेमन ,दिनेश खंडेलवाल,गुलाम रोकड़िया, आदित्य खंडेलवाल, सुनील रामरख्यानी ,संतोष शाह, इंद्रेश देवांगन, इमरान खिलची,सुब्हानी बेग़,ललित जैन इत्यादि सदस्यगण उपस्थित थे।