धमतरी जिला क्रिकेट अंडर-19 टीम का सलेक्शन पूर्ण हुआ

50

धमतरी l छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 24-25 हेतु जारी कार्यक्रम के तारतम्य में आज दिनांक 18 अगस्त को पी.जी.कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम ग्राऊंड में सम्पन्न हुआ ।

अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन प्रकिया में कुल 54 खिलाडियों ने भाग लिया । अंडर-19 टीम के चयनकर्ता श्री मोहम्मद अनवर, श्री अंकित त्रिपाठी व श्री यशवंत चंद्राकर द्वारा सभी खिलाडियों का पहले फिजीकल टेस्ट लिया गया । फिजीकल टेस्ट में सभी खिलाडी योग्य पाये गये । तत्पश्चात बेटिंग, बोलिंग व फील्डिंग का टेस्ट लिया गया । चयनकर्ताओं द्वारा 30 खिलाडियों का चयन आगामी दिनों में लगने वाले केम्प के लिए किया गया ।

अंडर-19 क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया, छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के आब्जर्वर  कमल घोष के निर्देशन में सम्पन्न हुआ । चयन प्रक्रिया के दौरान  अजय बाबर सचिव,  राकेश दीवान कोषाध्यक्ष,  सकुश गुप्ता सहसचिव, श्रीमती अनुप्रिया शर्मा कोच, जयंत बाबर , मैनेजर,  चौवाराम,  बुधारूराम ग्राउंड्स मेन आदि उपस्थित थे ।