धमतरी ग्रामीण के नगर पंचायत आमदी, अर्जुनी, खपरी, भानपुरी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान संपन्न

103

वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर प्रदेश सरकार के योजनाओं से कराया अवगत

धमतरी | छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण के तत्वधान में आमदी जोन के नगर पंचायत आमदी में एवं अमलीडीह जोन अंतर्गत भानपुरी सेक्टर के ग्राम अर्जुनी, खपरी, भानपुरी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में शामिल वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने घर – घर जाकर लोगों को जागरूक किया प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाया कहा हमारी सरकार गाँव गरीब ,मजदूर, किसान की हितैषी सरकार हैं जो लगातार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से काम कर रही हैं, जिसमें प्रमुख रूप से किसानों को समद्ध बनाना और इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर के साथ युवा बेरोजगारों को ग्रामीण स्तर पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार प्रदान करना हैं।

जिससे प्रदेश में बेरोजगारी दर कम हुई हैं, और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई हैं साथ ही केंद्र सरकार की विफलता के कारण बढ़ती महंगाई और वृहद रूप से हो रहे भष्टाचार और लगातार पेट्रोल – डीजल के दामों में वृद्धि सहित अनेक विफलताओं के बारे में लोगों को बताया गया पदयात्रा में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी दुग्ध संघ अध्यक्ष विपिन साहू, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, अमलीडीह जोन प्रभारी अरविंद दोषी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रकाश जैन, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज साहू, आमदी जोन प्रभारी जिला कांग्रेस महामंत्री आशीष थिटे, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, अमलीडीह जोन अध्यक्ष परमेश्वर गिरी गोस्वामी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष घामेश्वरी साहू, ब्लॉक महामंत्री युवराज शर्मा, योगेश शर्मा, तनवीर कुरेशी, अनिता ठाकुर, धनीराम साहू, गजेंद्र कुंभकार, व्यास नारायण निषाद, विक्रम साहू, तीरथ साहू, भागीरथी देवांगन, सेक्टर अध्यक्ष भानपुरी पुनीतराम साहू, घनानंद साहू, कविता साहू, भूषण साहू सोसायटी अध्यक्ष, तामेश्वर साहू पूर्व सोसायटी अध्यक्ष, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी, उषा देवांगन, गणेश्वरी कॉमढ़े, कीर्ति पनपेला, सुरेश बनपेला, हेमंत साहू, भुनेश्वरी साहू, पारस साहू, रवि प्रकाश, नीलकंठ ध्रुव, पारसमणि साहू, जितेंद्र साहू, उमेश साहू, युवराज देवांगन, ऋषभ ठाकुर, हिमांशु साहू, किशोर साहू, शशिकला सोनी, विकास साहू, श्रीराम साहू, गुरुचरण साहू, ललित यादव राजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।