
हृदय स्थल पहुंचे भालू को पकड़ने लगा 8 घंटा घर में फंसे रहे आस पास के लोग,स्कूली बच्चे नही जा पाए स्कूल
धमतरी | शहर में घुस आये भालू को वन विभाग द्वारा रायपुर की टीम द्वारा ट्रेंक्यूलाइज(बेहोस) कर के रेस्क्यू किया गया है। पहली बार एक भालू ने शहर में प्रवेश किया है जो कि जंगल से होते हुए नवागांव से होते हुए शहर के ह्रदय स्थल गोलबाजार के पीछे मोटरस्टैंड वार्ड में घुस गया करीब सुबह 6 बजे कुछ लोगो ने उसे भागते हुए देखा तब पता चला कि वार्ड में भालू आ घुसा है तभी कुछ लोगो के द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग टीम के स्थान पर पहुचा जहा उनके द्वारा खोजबीन किया गया तभी एक बास के लकड़ी से उस बोन्ड्रीवाल मे घासों को हटा कर देखा गया कि वहा एक भालू बैठा हुआ है परंतु वन विभाग ने बताया कि इसे रेस्क्यू करने हेतु रायपुर से टीम को सूचित किया ।
रायपुर की टीम स्थल पर पहुच कर भालू की स्थिति का जायजा लेकर उसे ट्रेंक्यूलाइज किस प्रकार से किया जाए जिससे भालू को किसी भी प्रकार से नुकसान ना हो यह तय करके टीम द्वारा उसे ट्रेंक्यूलाइज करने उस पर इंजेक्शन इजेक्ट किया गया और भालू को पिंजरे में डाल कर जंगल में छोड़ने रवाना किया गया ।वन विभाग से डीएफओ समा फारूकी जिला पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह द्वारा लगातार मामले पर नजर बनाए रखते देखा गया है सभी की सुरक्षा के मद्देनजर इनके द्वारा प्रशासन के टीम को भी तैनात किया गया था।
इस पुरे क्रम को vdo में देखे लिंक को क्लिक करे और देखे कैसे भालू शहर में घुसा और कैसे रेस्क्यू किया गया और पिंजड़े में कैद हुआ भालू