
राष्ट्रीय स्तर के सम्मान मिलने से कलाकारों ने माना आभार
धमतरी । संस्कार भारती संस्थान छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा 18मई 2023गुरुवार को सिविक सेंटर भिलाई में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के लोक कला के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और सफल प्रदर्शन के लिए भिन्न-भिन्न लगभग 95प्रतिभावानो को अनेक सम्मानों से सम्मानित किया गया यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर वैचारिक गोष्ठी लोक कला साधक सम्मान आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री माननीय विष्णु देव साय के करकमलों द्वारा और संस्थान के प्रमुखों द्वारा गरिमामय उपस्थिति में प्रदान किया गया l
इस श्रृंखला में धमतरी जिले के ग्राम छाती के तिहार लौक कला मंच के संचालक और सिरजन साहित्य संस्था जिला धमतरी के सचिव विजय चंद्राकर को छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्कृति परंपरा को आगे बढ़ाने और ग्रामीण स्तर के कलाकारों को मंचीय अवसर देने जैसे आदि विशेषणों के फलस्वरूप*दाऊ रामचंद्र देशमुख स्मृति *लोक कला सम्मान* प्रदान किया गया जिसके लिए सिरजन साहित्य संस्था जिला धमतरी के अध्यक्ष संगीता मानिकपुरी जी और लोक कला मंच तिहार छाती के सभी कलाकारों ने संस्कार भारती संस्थान छत्तीसगढ़ प्रांत का आभार जताया है तथा जिले के सभी लोक कलाकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित किया है