थाना बोराई पुलिस द्वारा अवैध गांजा परिवहन करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

130

आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा कुल 27 किलो 300 ग्राम किमती करीबन 546,000/- रूपये,पुरानी स्वीफ्ट डिजायर 1,50,000/- रूपये 02 नग मोबाईल 22,000/- रूपये जुमला किमती 7,18,000/- रूपये किया गया जप्त

धमतरी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार बोराई आकस्मिक भ्रमण कर अवैध गांजा परिहन पर कार्यवाही करने दिये गए थे सख्त निर्देश,पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा कानून व्यवस्था एंव अपराधों की नियंत्रण हेतु अपराधों की रोकथाम करने समय-समय पर बोराई पुलिस का आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एंव संदिग्ध आचरण के व्यक्यिों पर सतत निगरानी रखने एंव अंतर्राज्यीय जांच पर कड़ाई से वाहनों की चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मंयक रणसिंह उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन आर०के० मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री युगल किशोर नाग द्वारा दिनांक 15.01.2023 को थाना प्रभारी युगल किशोर नाग के नेतृत्व में नाकाबंदी पाईट एंव जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा की तरफ से आते एक सफेद रंग का स्वीफ्ट डिजायर कार क्रo HR 01 AB-6188 को थाना बोराई के सामने बेरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पूछताछ में संदिग्ध गतिविधि लगी तब उनका नाम पुछने पर 01. सोमबीर शर्मा पिता तेलूराम उम्र 28 वर्ष जाति ब्राम्हण साकिन हट थाना सफिदो जिला जिन्द हरियाणा 02. विकास शर्मा पिता भीमसिंह उम्र 25 वर्ष जाति ब्राम्हण साकीन सिंघना थाना सफिंदो जिला जिन्द हरियाणा का होना बताये कार की तलाशी लेन पर कार के पीछे डिग्गी के अंदर मनोउत्तेजक मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से खाकी कलर के टेप से लिप्टा 06 पैकेट को छिपा कर रखा गया था मादक पदार्थ गांजा कुल 27 किलो 300 ग्राम किमती करीबन 546,000/- रूपये मिला तथा एक सफेद रंग का स्वीफ्ट डिजायर कार क्र० HR- 01 AB-6188 पुरानी इस्तेमाली किमती करीबन 1,50,000/- रूपये 02 नग मोबाईल किमती करीबन – 22,000/- रूपये जुमला किमती 7,18,000/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वो जयपुर उडिसा से गांजा लेकर हरियाणा जिला जिन्द ले जा रहे थे आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से आपराध क्रमांक 02/2023 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम* :- 01. सोमबीर शर्मा पिता तेलूराम उम्र 28 वर्ष जाति ब्राम्हण साकिन हट थाना सर्फिंदो जिला जिन्द हरियाणा

02. विकास शर्मा पिता भीमसिंह उम्र 25 वर्ष जाति ब्राम्हण सा० सिंघना थाना सर्फिंदो जिला जिन्द हरियाण।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई के निरीक्षक युगल किशोर नाग प्रआर० सीताराम नारंग शिवशंकर ठाकुर, सौरभ पटेल आरक्षक प्रमोद गाहडे, केशव मुरारी सोरी, हरीश नेताम, हरीश कावडे, प्रदीप देव, जितेन्द्र कोर्राम यतीश जुर्री प्रवीण मरकाम गौकरण कंवर, राधेश्याम मरकाम गुलशन ध्रुव जितेन्द्र कोर्राम का सराहनीय योगदान रहा।