थाना कुरूद की बड़ी सफलता – 784 नग नशीली दवाइयों की अवैध तस्करी का पर्दाफाश

32

धमतरी पुलिस थाना कुरूद की बड़ी सफलता – 784 नग नशीली दवाइयों की अवैध तस्करी का पर्दाफाश,  दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल- मोटर सायकल,मोबाइल व हजारों की नशीली दवाइयाँ जप्त,  एसपी धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ नशे के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा है सघन अभियान

 धमतरी | एसपी. धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस थाना कुरूद ने नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल व टेबलेट के साथ-साथ मोटरसायकल और मोबाइल फोन भी जप्त किए गए। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 घटना का विवरण-:  दिनांक 28.09.2025 को थाना कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक काले रंग की मोटरसायकल क्रमांक CG 05 AR 0433 में ग्राम भाठागांव केनाल रोड से मरौद की ओर नशीली दवाइयों की सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम मरौद केनाल रोड स्थित बजरंग मंदिर के पास घेराबंदी की। यहाँ से दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

आरोपीगण का विवरण-:  (01) अजय उर्फ राजा कुर्रे पिता कमलेश्वर कुर्रे, उम्र 19 वर्ष, निवासी मरौद थाना कुरूद, जिला धमतरी,(छ.ग.)  (02) डिलेश्वर कुमार उर्फ डिलू यादव पिता हेमंत यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी मरौद थाना कुरूद, जिला धमतरी,(छ.ग.) जप्त सामग्री  आरोपी अजय उर्फ राजा कुर्रे से- SPASMO-PROXYVON PLUS कैप्सूल – 48 पत्ता (कुल 384 नग), वजनी 147.84 ग्राम, कीमत 4,262.40/-रूपये  रेडमी स्मार्टफोन – कीमत 3,000/- रूपये  हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसायकल क्रमांक CG 05 AR 0433 – कीमत 40,000/-रूपये

आरोपी डिलेश्वर कुमार यादव से–  Nitrosun-10 (Nitrazepam Tablets) – 04 पैकेट (40 पत्ता) (कुल 400 नग टेबलेट), वजनी 04 ग्राम, कीमत 3,120/-रूपये  वीवो स्मार्टफोन – कीमत 4,000/- रूपये
कुल जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 54,382.40/- रूपये है।

 वैधानिक कार्यवाही-:  दोनों आरोपियों का कृत्य धारा 22(ख) (एनडीपीएस एक्ट) नारकोटिक ड्रग्स एंड सायकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस एक्ट के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में पाया गया।थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 236/2025 दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।  “उल्लेखनीय है कि धमतरी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। चिट्टा (हेरोइन), गांजा एवं अवैध शराब जैसे मादक पदार्थों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही कर तस्करों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।”  धमतरी पुलिस का संदेश-: धमतरी पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि यदि कहीं भी नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।