तलवार लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले युवक को पुलिस ने धरदबोचा

287

नगरी। ग्राम छिपली में एक युवक को तलवार लहराकर लोगों को डराते धमकाते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि नवज्योति पारा छिपली निवासी लकेश उर्फ बल्लू बंजारे अपने गांव में सार्वजनिक जगह पर धारदार लोहे का तलवार लेकर लहरा रहा है।

सूचना पर  नगरी पुलिस  पहुंची और लकेश को लोहे के धारदार तलवार के साथ गिरफ्तार किया । थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि आरोपी लकेश बंजारे उर्फ बल्लू पिता मनराखन उम्र 28 वर्ष निवासी छिपली नवज्योति पारा के विरुद्ध थाना नगरी में आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।