तराजू से किया हमला,  पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

364

मगरलोड| ग्राम हसदा में घर घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर  लिया है | चौकी करेली बड़ी थाना मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हसदा निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी गांव का रहने वाला बृजमोहन यादव पुरानी बात पर रंजिश रखते हुए उसकी  दुकान व घर अंदर घुसकर अश्लील गाली गलौज करने लगा| मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान में रखे लोहे के तराजू से प्रार्थिया के भतीजे अनुराग गिलहरे के साथ मारपीट कर उसे चोट पहुंचाई | बीच-बचाव करने आई प्रार्थिया को जातिसूचक गाली-गलौज किया | रिपोर्ट पर  पुलिस ने आरोपी बृजमोहन यादव के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 452 भादवि एवं 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)Vक एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रार्थिया अनुसूचित जाति वर्ग  के होने पर अग्रिम विवेचना हेतु केस डायरी थाना अजाक को भेजी गई | उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य ने  प्रार्थिया एवं गवाहों का कथन लेखबद्ध करने पश्चात आरोपी को गिरफ्तार करने रवाना किया | पुलिस टीम ने आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी बृजमोहन यादव पिता नरोत्तम लाल यादव उम्र 45 वर्ष साकिन हसदा नंबर 1  को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया है।