ढोल बाजे गरबा ग्रुप : लाल ड्रेस कोड में मां- बेटा और पापा- बेटी की अनुपम प्रस्तुति 

414

धमतरी |नवरात्रि के अवसर पर ढोल बाजे गरबा ग्रुप धमतरी के द्वारा पंचमी से नवमी तक पांच दिवसीय नि:शुल्क ऑनलाइन गरबा पिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई है। षष्ठी नवरात्रि की थीम “मां और बेटा” “पापा और बेटी” में लाल ड्रेस कोड में गरबा के पोज में लाल रुमाल का उपयोग करते हुए दो फ़ोटो कार्यक्रम निर्देशक रंजना साहू, ममता अग्रवाल एवं वर्षा खंडेलवाल को उनके व्हाट्सएप नम्बरपर भेजनी थी। प्रतियोहिता में धमतरी एवं चकरभाठा, कोरबा, चंडीगढ़ के प्रतिभागियों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी की तस्वीरें एक से बढ़कर एक थी और निर्णय लेना जजेस के लिए बहुत कठिन हो रहा था। उन्होंने भली भांति देखकर निर्णय दिए गए| ” माँ और बेटा”वाली थीम में प्रथम शोभा वाधवानी एवं हैप्पी वाधवानी, द्वितीय पायल अग्रवाल एवं तनिष अग्रवाल और तृतीय ज्योत्सना साहू एवं आदित्य साहू रहे । पापा और बेटी वाली थीम में प्रथम प्रियेश एवं समीक्षा अग्रवाल , द्वितीय-विजय वाधवानी एवं सैजो वाधवानी, तृतीय हरेश पंजाबी एवं वरुष्का पंजाबी रहे। आयोजकों ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागियों को 27 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जायेगा।