
धमतरी । डुबान क्षेत्र के ग्राम काशीपुर के किसानों ने महापौर रामू रोहरा से मुलाकात कर उन्हें एस.आई.आर. (S.I.R.) में शामिल किए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा। किसानों ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्राम उरपुटी, कांदरी, सिलतरा और बरबंधा के डुबान प्रभावित आदिवासी कृषकों की पैतृक भूमि वर्ष 1974-75 में शासन द्वारा रविशंकर सागर जलाशय (गंगरेल बांध) के निर्माण हेतु अधिग्रहित कर ली गई थी, जिसके कारण वे अपनी जमीनों से बेदखल हो गए। कृषकों ने बताया कि तब से वे कांशीपुर (कांशीबाहरा) ठेमसरा क्षेत्र की आबादी भूमि पर निवास करते हुए कृषि कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में कई बार ग्रामसभा, ग्राम पंचायत, जनसमस्या निवारण शिविर तथा व्यक्तिगत रूप से शासन-प्रशासन को सूचित किया जा चुका है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम कांशीपुर, ग्राम पंचायत अरौद डुबान के आदिवासी कृषकों को भारत शासन के एस.आई.आर. नियम में दर्ज किया जाए तथा शासन के राजस्व अभिलेखों में ग्राम कांशीपुर के नाम को विधिवत शामिल किया जाए। महापौर रामू रोहरा ने ज्ञापन प्राप्त कर ग्रामीणों को आवश्यक और उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।





