
धमतरी। शुक्रवार सुबह सिहावा चौक में यात्री बस अचानक डिवाइडर में चढ़ गई। जिससे सिहावा चौक पर जाम की स्थिति बन गई थी। आनन फानन में यात्रियों को दूसरे बस में भेजा गया। स्ट्रीट पोल से टकराने के बाद बस रुक जाने से बड़ा हादसा टल गया। कुछ यात्रियों का मामूली चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महिंद्रा ट्रेवल्स की बस जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान सुबह 8 बजे अचानक गलत दिशा से दूध वाला आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर बस को डिवाइडर में चढ़ा दिया। आगे जाकर स्ट्रीट पोल से टकरा गई। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।यातायात पुलिस ने बस को मौके से हटवाया और जाम को शिथिल कराया। बताया जा रहा है कि जब बस डिवाइडर में चढ़ी तो ठीक सामने में 10 से 15 मजदूर मौजूद थे।अगर बस तेज रफ्तार में होती तो मजदूर चपेट में आ सकते थे। फिलहाल सिहावा चौक से डिवाइडर पर चढ़े बस को हटा दिया गया है। बस डिवाइडर में चढ़ने से स्ट्रीट लाइट क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया है। सभी यात्री सुरक्षित थे जिन्हें दूसरे बस में गंतव्य की ओर रवाना किया गया।