
महासमुंद: महासमुंद में इमलीभाठा नहर पुलिया के पास ट्रेन से कटकर 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच युवतियां और एक महिला शामिल है. छत्तीसगढ़ के महासमुंद से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है.महासमुंद में इमलीभाठा नहर पुलिया के पास ट्रेन से कटकर 6 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की मानें तो घटना देर रात की हो सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं. महिला की उम्र लगभग 50 साल आंकी जा रही है, पुलिस का कहना है कि ये पारिवारिक विवाद के चलते सामूहिक आत्महत्या भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस शवों की पहचान करने और जांच में जुट गई है.