
धमतरी | नेशनल हाईवे में ग्राम जगतरा के पास एक ट्रक ने टेंपो ट्रैक्स को जबरदस्त ठोकर मार दी | जिससे ट्रैक्स पलट गई | हादसे में घायल 5 लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया| प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर से शर्मा परिवार टेंपो ट्रैक्स में ओन्हा कोंन्हा पिकनिक मनाने आया हुआ था ।
गुरुवार सुबह 11बजे वहां से निकलकर सभी गंगरेल जाने वाले थे, तभी जगतरा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे ट्रैक्स पलट गया| हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही धमतरी से दो 108 एंबुलेंस पायलट पम्मा सिंह उमेश साहू ईएमटी खिलेश साहू चित्रसेन साहू मौके पर पहुंचे और 5 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया। जिसमें पूनम शर्मा 33 वर्ष पति आनंद शर्मा, सुनीता शर्मा 36 वर्ष पति राजेश शर्मा और पारसनाथ शर्मा को ज्यादा चोट आई है, जिनका उपचार किया गया। बाकी लोगों को मामूली चोट आई है |