टिकरापारा वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन 

369

धमतरी| टिकरापारा वार्ड में बालम गली से एनएच 30 तक सीसी रोड निर्माण लागत राशि 2.87 लाख एवं टीटू नागवानी घर से रामू किराना तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत राशि 3.70 लाख का भूमिपूजन महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना सभापति अनुराग मसीह एवं पार्षद द्वारा किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, रूपेश राजपूत, अवैश हाशमी, केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद संजय डागौर, दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, सरिता असाई, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एस.आर सिन्हा इंजी. भूपेंद्र दिली, वेदप्रकाश साहू, वार्डवासी शिवबती रावटे, राधा पवार, यामिनी बाई, टीटू नागवानी, अनुप कुमार ध्रुव, रामू नागवानी, योगेंद्र सिन्हा, आकाश गौली , दिनेश रावटे उपस्थित थे।