
धमतरी | बच्चो में कुपोषण का स्तर जांचने और सुपोषण के प्रति समुदाय को जागरूक लाने के लिए प्रदेश के सभी आंगनबाड़ियो में वजन त्यौहार शुरू किया गया है इस अवसर पर सभापति अनुराग मसीह की उपस्तिथि में टिकरापारा वार्ड के आंगनबाड़ी में बच्चो का वजन और ऊंचाई लिया गया इसके आधार पर बच्चो के उम्र के आधार पर उनके पोषण स्तर का निर्धारण होगा।
वजन त्यौहार के माध्यम से किसी क्षेत्र विशेष,वर्ग विशेष में कुपोषण की पहचान करने में मदद मिलेगी इसके माध्यम से विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी ।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद दयाशंकर सोनी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता मंडावी,मितानिन भाविका ध्रुव,उमा कंवर सहयोगी नसरीन बानो उपस्थित थे ।