जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले

557

रुद्री और  करगा में  युवक – युवती कोरोना पॉजिटिव

धमतरी।जिले में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बढ़ने लगी है । रुद्री की 25 वर्षीय युवती और कुरूद ब्लॉक के करगा में 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए  जाने से हड़कंप  मच गया है |  बुधवार की दोपहर एम्स से आई रिपोर्ट के आधार पर  इसकी  पुष्टि  हुई है | युवक को धमतरी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा ।बताया जा रहा है कि युवक राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ा है और उसका अभनपुर रायपुरआना जाना होता था ।युवती रायपुर मे ही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि रुद्री निवासी  युवती रायपुर के निजी अस्पताल में नर्स के पद पर पदस्थ है ।पॉजिटिव आने पर उसे रायपुर में ही भर्ती कराया जाएगा ।वहीं युवक को धमतरी अस्पताल में भर्ती  किया जायेगा |