जिले के हंचलपुर गौठान में हुआ रीपा का शुभारम्भ अब गौठानों में मिलेगा औद्योगिकी को बढ़ावा प्राकृतिक पेंट यूनिट का हुआ आगाज

150

धमतरी । प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने और लोगों को व्यवसायोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से गौठानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया के मार्गदर्शन में आज कुरूद विकासखंड की ग्राम पंचायत हंचलपुर के गौठान में प्राकृतिक पेंट निर्माण यूनिट (गोबर से पेंट) का लोकार्पण किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती कांति सोनवानी (अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी) ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ग्राम स्तर पर जरूरी संसाधन मुहैय्या कराने और ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने हर जरूरी कदम उठा रही है।

उन्होंने ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए इसका लाभ उठाने और इससे जुड़कर आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनने का आव्हान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उनके साथ श्रीमती शारदा साहू अध्यक्ष, जनपद पंचायत कुरूद), श्री गोविंद साहू (सभापति जिला पंचायत), जनपद सदस्य श्री पुरुषोत्तम सिन्हा, स्थानीय सरपंच श्री डोमेलाल साहू ,सहित महिला स्वसहायता समूह, युवा मितान क्लब अध्यक्ष, बिहान के सदस्यगण एवं वरिष्ठ ग्रामीणजन मौजूद थे।