राजेश रायचूरा
बिरेझर चौकी द्वारा लगाया कचना, कोड़ेपार व कठौली में चेक पोस्ट रात दिन मुस्तैदी से कर चौकसी पुलिस के जवान
एसपी बीपी राजभानू द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जा रहा
धमतरी | कोरोना के संक्र्मण को लेकर धमतरी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है जिले की सारी सीमाओ को सील किया गया है और वहा जवान बिना चैकिंग के किसी भी वाहनो को नहीं जाने दे रहे है हम बात कर रहे है रायपुर जिले की सीमा से लगे बिरेझर चौकी की जब हमारी टीम जिले की सीमाओ की जमीनी पड़ताल के लिए निकली तो पाया की बिरेझर चौकी द्वारा रायपुर व धमतरी को जोड़ऩे वाली ग्रामीण सड़़को पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच कर रही है। कचना, कोड़ेपार व कठौली गांव में चेक पोस्ट बनाया गया वर्तमान में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं
की सप्लाई हेतु परिवहन, शासकीय कार्यो हेतु परिवहन व ई-पास धारियों को ही आवागमन की छूट है और इस बात का चेक पोस्ट पर तैनात जवान पालन भी कर रहे है और बिना चैकिंग के कोई भी वाहन यहा से नहीं गुजर रहा है ,यदि कोरोना संक्रमण के फैलाव के संबध में कोई संदेह उत्पन्न होता है तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी दी जाती है। जिसका एसपी बीपी राजभानू द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाता है। उनके औचक निरीक्षण के कार्यशैली के चलते सभी जांच नाकों पर जवान मुस्तैदी से तैनात है और प्रत्येक वाहनों की जांच नियमानुसार कर रहे है |
24 घंटे चेक पोस्टो पर की जा वाहनों की सघनता से जांच-शांता लकड़ा
इस संबंध में बिरेझर चौकी प्रभारी सुश्री शांता लकड़ा ने बताया कि एसपी बीपी राजभानू के निर्देश व एएसपी मनीषा ठाकुर, कुरुद एसडीओपी रश्मिकांत मिश्र के मार्गदर्शन में जिले की सीमा से लगे ग्रामों में चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है। जवान 24 घंटे तैनात रहकर तत्परता से कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। सभी चेक नाकों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है। शासन के निर्देशानुसार जिले की सीमा को सील किया गया है। सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को ही परिवहन की छूट जा रही है। जवान पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे है ।