
धमतरी | शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं को आमजनता तक पहुंचाने व उसका लाभ दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार इस माह दो जनससमया निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे। अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि आगामी 08 फरवरी को भखारा तहसील की ग्राम पंचायत सेमरा (भखारा) में और 10 फरवरी को मगरलोड तहसील की ग्राम बड़ी करेली में जिला स्तरीय शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को विभागीय योजनाओं एवं उनसे संबंधित जानकारियों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा है।