जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन 4 सितंबर को

480

धमतरी| छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति अधिनियम 1995 की धारा 4(2)(एक) एवं 4 (2) (दो) तथा छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति (संशोधन) अधिनियम 2015 के तहत जिला योजना समिति के आठ सदस्यों (07 ग्रामीण, एक नगरीय निकाय) में से 7 ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों का निर्वाचन जिला पंचायत धमतरी के निर्वाचित सदस्यों में से किया जाना है। इसके लिए आगामी चार सितंबर को सुबह 10.30 बजे से सम्मिलन आयोजित किया गया है। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस सम्मिलन में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने सभी संबंधितों को नियत समय पर उपस्थित होने कहा है।