
धमतरी | जिला ब्राह्मण समाज धमतरी की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सामुदायिक भवन विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर चंद्रशेखर चौबे द्वारा की गई महासचिव श्री विनोद पांडे द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यों का अभिनंदन करते हुए बैठक में चर्चा के महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में जानकारी दी । डॉ चंद्रशेखर चौबे ने समिति के बैलॉज के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति की वार्षिक बैठक,मासिक बैठक ,ऑडिट एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों के कार्यकाल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया तत्पश्चात समाज के अध्यक्ष राकेश दिवान ने उपस्थित सदस्यों के समक्ष विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए जिसे सभी सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया । प्रस्ताव में प्रमुख बिंदुओं में समाज के आय व्यय का प्रतिवर्ष ऑडिट कराने, समिति के पंजीयन का नवीनीकरण कराने, संगठन का विस्तार एवं नए सदस्यों को जोड़ने हेतु सदस्यता अभियान चलाने, भवन निर्माण, तहसील इकाई द्वारा जिला इकाई में परशुराम जयंती के आय व्यय का विवरण की जानकारी प्रस्तुत करने संबंधी,साख समिति के गठन, समाज के 75 वर्ष से वरिष्ठ जनों के सम्मान करने एवं समाज के बच्चों के लिए धार्मिक और संस्कार युक्त क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाने, जिले में पुरोहित समिति का गठन हेतु पुरोहितों की सूची तैयार करने, न101बटुकों का उपनयन संस्कार कराने, हेल्थ कैंप का आयोजन, पर्व, तीज त्यौहार कब मनाया जाए इस संबंध में विद्वत परिषद से निश्चित तिथि की जानकारी लेने, वृक्षारोपण करने, एवं समाज के ग्रुपों में सिर्फ अधिकृत व्यक्ति द्वारा ही जन्मोत्सव,शोक संबंधी एवं विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी करने संबंधी महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ चंद्रशेखर चौबे, राकेश दिवान, मदनलाल पांडेय, विनोद कुमार पांडेय,लोकेश पांडेय, डॉ प्रदीप शर्मा, दीप शर्मा अतुल तिवारी, रोहिताश मिश्रा शैलेन्द्र दिवान,सुनील शर्मा,देवेंद्र मिश्रा, पूजा मिश्रा, आशा श्रोती, ममता मिश्रा,नलिनी मिश्रा, सरिता शर्मा,होमन प्रसाद शास्त्री अयोध्या प्रसाद पांडेय , हैग्रीव शर्मा,अनिल पांडेय,जनक प्रसाद तिवारी,जगजीवन मिश्रा,रामावतार शर्मा, भुवेद्र मिश्रा, अनूप मिश्रा एवं समस्त कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे।