
धमतरी | जिला जेल धमतरी में परिरूद्ध बंदियों के समुचित उपचार व्यवस्था के लिए आज आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया।
इस दौरान आयुषविंग जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। सहायक जेल अधीक्षक एन.के. डहरिया ने बताया कि 58 बंदियों का आवश्यक जांच एवं उपचार किया गया। इस अवसर पर डॉ. अवध पचौरी, संजय पटेल सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।