
जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक बिल्डर के घर पर लाखों की चोरी का मामला सामने आया। बिल्डर अपने पूरे परिवार के साथ अमरकंटक घूमने गया था और इधर चोरों ने घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह बिल्डर अपने परिवार के साथ घर पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला। मामले की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बिल्डर ने बताया कि अलमारी से लगभग 10 लाख के जेवर व दो लाख रुपए नगदी चोर ले गए।मिली जानकारी के अनुसार मामला सिटी कोतवाली जांजगीर का है।
पुलिस ने बताया कि नैला के वार्ड नंबर 18 निवासी बिल्डर आशीष गौरहा शनिवार को परिवार के साथ अमरकंटक घूमने के लिए गए थे। रात को वे देर होने के कारण नहीं लौटे। इस बीच रविवार की सुबह उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनके गेट का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने के बाद घर पहुंचे तो देखा कि अलमारी में रखा 12 तोला सोने के जेवर, आधा किलो चांदी और पुराने जेवर जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए व दो लाख नगदी रकम चोरी हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है। वहीं बिलासपुर से फॉरेंसिक टीम भी आ गई है। टीम ने दरवाजे, टूटे ताला, अलमारी और चोरी किए गए गहनों के पाउच से फिंगर प्रिंट लिए हैं। बिल्डर आशीष गौरहा के घर से कुछ दूरी पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। बताया जा रहा है की देर रात एक सफेद रंग की स्कूटी में तीन लोग जाते नजर आए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस संदेहियों की तलाश में जुट गई है।