जल जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु नगर निगम धमतरी द्वारा क्लोरीनीकरण कार्य

14

धमतरी | मानसून सत्र के दौरान जलजनित बीमारियों जैसे डायरिया, हैजा, टाइफाइड आदि की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, धमतरी नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल स्रोतों का क्लोरीनीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम की टीम द्वारा हैंडपंपों एवं पावर पंपों में क्लोरीन एवं हाइपोक्लोराइट का घोल डाला गया। विशेष रूप से बांसपारा,मराठा पारा,आमापारा,महंतघासी दास,साल्हेवार पारा वार्डों में यह कार्य पूर्ण किया गया, जहां सार्वजनिक जल स्रोतों में क्लोरीन हाइपोक्लोराइट घोल का छिड़काव कर संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित की गई है। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में यह कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है ताकि नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके। नगर निगम धमतरी नागरिकों से अपील करता है कि वे स्वच्छ जल का ही उपयोग करें और अपने आसपास की साफ-सफाई बनाए रखें, ताकि जलजनित रोगों से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सके।