जल जगार संबंधी प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न

34

धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव द्वारा आज जिला पंचायत में जल जगार के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया गया। इसमें जिले के निजी स्कूल, नर्सिंग होम, होटल, रिसॉर्ट संचालक एवं अन्य सम्मिलित हुए। इस मौके पर सीईओ ने बताया कि जिले में भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। जल संरक्षण की दिशा में हम सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। साथ ही कहा कि आप अपने भवनों में रूफटॉप स्ट्रक्चर एवं रैन वाटर हार्वेस्टर अनिवार्य रूप से लगाएं, ताकि वर्षा जल का अधिक से अधिक संचयन हो और पानी को रिचार्ज किया जा सके। उन्होंने कहा कि जहां भी ग्राउंड वाटर 10 लीटर से अधिक निकाल रहे हैं, उन्हंे पीजो मीटर लगवाना अनिवार्य है। सीईओ ने बैठक में कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर संबंधित संस्था सील कर, बिजली बंद की जायेगी साथ ही पेनाल्टी भी लगा सकते हैं।


प्रशिक्षण सह कार्यशाला में रैन वाटर हार्वेस्टिंग के डिजाईन, संरचना इत्यादि के बारे में बारिकी से जानकारी दी गई। साथ ही जल जगार के संबंध में तैयार किये गये टोपी, टीशर्ट, पॉम्पलेट इत्यादि का प्रदर्शन किया गय। इसके अलावा पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के जरिए पानी के सदुपयोग करने और दुरूपयोग से बचने के उपाय भी बताये गये। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।