जल जगार महोत्सव 5 एवं 6 अक्टूबर को कलेक्टर ने लगाई कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी 

11
जल जगार महोत्सव 5 एवं 6 अक्टूबर को, कलेक्टर ने लगाई कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी 
धमतरी | जिला प्रशासन द्वारा आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में जल जगार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 5 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन प्रस्तावित है। कार्यक्रम में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जी.आर.मरकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य मंच में अनुविभागीय दण्डाधिकारी डॉ विभोर अग्रवाल, मुख्य मंच के बांयी ओर, बरदिहा लॉन का व्हीआईपी बैठक एरिया, मीडिया दीर्घा में तहसीलदार सूरज बंछोर, मुख्य मंच के दांयी ओर हितग्राही दीर्घा मे ंनायब तहसीलदार श्री विनोज बंजारे, मुख्य मंच के सामने तहसीलदार श्रीमती दुर्गा साहू, आम जनता सीटिंग एरिया में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बेरनदत्ता एक्का और नायब तहसीलदार दीपेन्द्र सिंह पटेल की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह जल ओलम्पिक, इंडस्ट्री स्टॉल, फूड स्टॉल, रूद्राभिषेक स्थल में अतिरिक्त तहसीलदार अखिलेश देशलहरे, अंतर्राष्ट्रीय जल सम्मेलन, जल एग्जीबिशन एवं ड्रोन शो मे ंनायब तहसीलदार सुश्री कुसुम प्रधान, बरदिहा रिसोर्ट जनप्रतिनिधि प्रवेश द्वार एवं पार्किंग तहसीलदार मनोज भारद्वाज, रेस्ट हाउस के सामने नायब तहसीलदार चित्रसेन साहू, कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम स्थल में तहसीलदार   भूपेष चन्द्राकर, जल सभा में डिप्टी कलेक्टर बी.एस.मरकाम, नवरात्रि मेला में नायब तहसीलदार श्री विवेक चन्द्राकर की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके साथ ही अंगारमोती मंदिर परिसर में संयुक्त कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल, मंदिर के सामने वीआईपी पार्किंग मे ंनायब तहसीलदार श्री दुर्गेश तंवर, मानव वन एडवेंचर जोन, मचान हट परिसर में सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री कन्हैया लाल भोई, ऑक्सीजोन पार्किंग क्षेत्र मे ंनायब तहसीलदार श्री छत्रपाल चन्द्राकर, पीटीएस पार्किंग में नायब तहसीलदार श्री रामकुमार सिन्हा की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर सुश्री गांधी ने कहा कि उक्त सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी, स्थानीय पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक पहल करेंगे। साथ ही समय समय पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
[16:43, 03/10/2024] Aruna Rao: