
बुनियादी स्वास्थ्यगत तथा आपातकालीन सेवाओं के लिए मितानिनो का काम पर लौटना है अति आवश्यक – राजेंद्र शर्मा
ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी की तपन से होने वाली बीमारियों के लिए उपचार की सुविधा देने महसूस हो रही है मितानिनो की कमी-:विजय मोटवानी
संस्थागत प्रसव हेतु, मितानिन के हड़ताल से पहुंच रही है बाधा-:प्राची सोनी
धमतरी | प्रदेश भर के 72 हजार मितानिन अपनी मांगों को लेकर 18 दिन से हडतालरत है जिससे स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं जमीनी स्तर पर चरमरा गई है प्रदेश सरकार द्वारा उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार न किए जाने पर नगर निगम धमतरी के पार्षदगणों द्वारा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अगुवाई में राज्यपाल सुश्री अनसूईया उइके के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किए हैं कि वे अति शीघ्र विकासखंड के लगभग 700 मितानिन जो 18 दिन से अपना काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं
उन्हें अतिशीघ्र काम पर लौटाने हेतु सार्थक एवं सहानुभूति पूर्वक मांगों पर विचार विमर्श करते हुए पहल की जाए जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं फिर से बहाल हो सके ज्ञापन सौंपने के पश्चात नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं तथा आपातकालीन व्यवस्था के लिए मितानिनो का काम पर लौटना है अति आवश्यक वहीं पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि गर्मी की तपन 40 डिग्री से ऊपर हो गई है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में उपचार की सुविधा जमीनी स्तर पर देने वाले मितानिन का अभाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है वहीं पार्षद प्राची सोनी ने प्रसव सुविधाओं के लिए मितानिन बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका को चिन्हाअंकित करते हुए कहा है अविलंब मितानिनो को अपनी सेवाएं में लाने के लिए सरकार अपने नैतिक धर्म का निर्वहन कर उनकी मांगों को पूरा करें।
ज्ञापन सौपने वाले पार्षद गणों में पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम,, शामिल हैं।