जनसमस्या निवारण पखवाड़ा : राशन कार्ड में बहु का नाम जुड़ने से हितग्राही की समस्या का हुआ समाधान

49

धमतरी | नगर पालिक निगम धमतरी के द्वारा “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” शिविर (नगर सुराज) का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें लोगो की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है इसी कड़ी में एक हितग्राही जिसका नाम रमेश देवांगन है उसने बताया की कैसे जन समस्या निवारण शिविर में उनकी बहु का राशन कार्ड में नाम जुड़ा जाने उनकी कहानी उनकी जुबानी

मेरा नाम रमेश देवांगन है मैं हटकेशर वार्ड जिला धमतरी (छ.ग.) का रहने वाला हूं। मेरे बहु का नाम उनके मायके परिवार में जुड़ा हुआ था परन्तु मेरे पुत्र से विवाह के पश्चात् हमारे राशन कार्ड में नाम जुड़वाना था। मैं काफी दिनों से इसके लिये समय निकालने का प्रयास कर रहा था। परन्तु मुझे समय नहीं मिल पा रहा था और राशन कार्ड के लिये लोगों के भीड़ से भी वाकिफ था। तब मुझे पता चला कि आमजन के समस्याओं के निराकरण किये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी छत्तीसगढ़ शासन निर्देश पर नगर पालिक निगम धमतरी के द्वारा “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” शिविर (नगर सुराज) का आयोजन नंदी चौक सामुदायिक भवन में लगाया गया है।

मैं शिविर स्थल में पहुंचा तो वहां अलग-अलग समस्याओं से संबंधित काउण्टर लगे हुये थे और तमाम अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे। मैने अपनी समस्या से वहां के अधिकारी को अवगत कराया। उसके बाद मुझे आवेदन फार्म प्राप्त हुआ। आवेदन को भरने में मैं असमर्थ था। आवेदन फार्म भरने के लिए मैंने उपायुक्त महोदय से निवेदन किया। उन्होने मुझसे आवेदन के कारणों की जानकारी प्राप्त कर आवेदन को भरा और आयुक्त महोदय के संज्ञान में लाकर संबंधित कर्मचारियों को निराकरण किये जाने हेतु निर्देश दिये और राशन कार्ड में नाम जोड़ने कहा। राशन कार्ड संबंधी कर्मचारी द्वारा मेरे आवेदन फार्म पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मेरे राशन कार्ड में मेरी बहु नाम का जोड़कर मुझे प्रदान किया गया। जिससे मैं बहुत खुश हूं। इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी एवं उपमुख्यमंत्री जी तथा निगम प्रशासन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद करता हूं।