जनजाति मोर्चा ने दी प्रधानमंत्री , वित्त मंत्री को बधाई

49

आदिवासी समाज के लिए बजट में प्रावधान से समाज में खुशी की लहर: अजय ध्रुव

धमतरी। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अजय ध्रुव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक सर्वसमादेशी, विकासपरक बजट प्रस्तुत करने के लिए आभार माना और कहा कि आदिवासी समाज के विकास और उनसे जुड़े दीगर तमाम पहलुओं पर मोदी सरकार पूरी तरह संवेदनक्षम है। लोकसभा में मंगलवार को प्रस्तुत तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत करने का संकल्प व्यक्त कर देश के 63 हजार ग्रामों के 5 करोड आदिवासियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य व्यक्त किया है, जो आदिवासियों के जीवन को खुशहाली से भर देगा और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ देगा। श्री ध्रुव ने कहा कि आदिवासी समाज की शुभचिंतक केवल भाजपा ही है जो आदिवासियों के सर्वतोमुखी सशक्तीकरण के लिए लगातार नई-नई योजनाओं पर काम कर रही है। इस लिहाज से यह बजट प्रस्ताव स्वागत योग्य है ।