जन संवाद कक्ष में हुई शांति समिति की बैठक,आम नागरिकों से शांति सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के साथ होली मनाने की किये अपील 

120

किसी को बलपूर्वक रंग ना लगाने एवं रंग के नाम पर ग्रीस, पेंट,मुखौटा आदि का इस्तेमाल ना करने की भी दी गई समझाईश

तीन सवारी व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

होलिका दहन रात 10 बजे से पहले हो

धमतरी | जिला दंडाधिकारी  रितुराज रघुवंशी एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एडीएम  चंदकांत कौशिक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू द्वारा शबे बारात, होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक लिए।

बैठक में शहर के विभिन्न समाज प्रमुख एवं प्रतिनिधिगण एवं नगरवासी शामिल हुए।

सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व एवं शब-ए-बरात का आयोजन करने की अपील की।
कहा गया कि पर्व का आनंद ऐसे उठाएं कि दूसरों को किसी प्रकार से परेशानी अथवा असुविधा न हो। पुलिस अधिकारियों को पूर्व के होली त्यौहार के दौरान विवाद करने वालों लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव आमंत्रित किए गए जिसमें प्रमुख रूप से होली के दिन पानी टैंकर की सुविधा, चिकित्सालय में डॉक्टरों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता तथा फायर ब्रिगेड की टीम एवं पुलिस फिक्स प्वाइंट, एवं पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मुस्तैद रहेगी।

 

मंगलवार को जन संवाद कक्ष में एडीएम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित नागरिकों से कहा कि धमतरी शहर सभी समाज व समुदाय के द्वारा सामाजिक समरसता एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल के साथ आयोजन के लिए जाना जाता है।

उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि सभी समाज के लोग सर्वधर्म समभाव के साथ आगे भी इस परंपरा को कायम रखें। रंगों के इस पर्व में किसी पर न तो बलपूर्वक रंग लगाएं, न ही रंग के नाम पर ग्रीस, पेंट आदि का इस्तेमाल करें।
बल्कि कोशिश यह होनी चाहिए कि ऐसा कृत्य न करें, जिससे किसी प्रकार का विवाद अथवा टकराव की स्थिति निर्मित हो।

रंगों के इस पर्व को सुरक्षात्मक और परस्पर भाईचारा के साथ मनाएं।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि तीन सवारी वाले वाहनों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती से चालानी कार्रवाई की जाएगी।

डीजे संचालकों की मिटिंग लेकर निर्धारित समयावधि व मापदंड के प्रतिकूल ध्वनि-विस्तारक यंत्र डीजे बजाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है ।

होलिका दहन के दौरान प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी तथा टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी की जाएगी।
होलिका दहन रात 10 बजे से पहले हो जाये

ऐसी जगहों पर होलिका दहन नहीं किया जाए जहां पर विद्युत तार, केबल तार गुजरा हो तथा सार्वजनिक अथवा निजी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका हो।
वहीं डामरीकृत पक्की सड़कों पर होलिका दहन नहीं करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
होलिका जलाने वाले स्थल के आसपास ज्वलनशील पदार्थ न हो।
तेज ध्वनि निकलने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र जैसे डीजे, साउण्ड सिस्टम, लाउड स्पीकर एवं अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिससे तेज ध्वनि निकलती हो, के प्रयोग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
किसी को जबरदस्ती रंग लगाने, ग्रीस, पेंट, शरीर में जलन पैदा करने वाले केमिकल का उपयोग नहीं करने कहा है।

शांति समिति के बैठक में अतिरिक्त दण्डाधिकारी चन्द्र कांत कौशिक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू,डीएसपी.मुख्यालय के.के.वाजपेयी,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक प्रणाली वैद्य,दीपक लखोटिया,अब्दुल हकीम खान, रेजनल पीटर,आकाश जैन, अजय, जैन,डॉ.सरिता दोशी,पास्टर के. मृत्युंजय कर,स्वप्निल दत्ता,भेलवा, बसंत जैन,नसीम अहमद,इकबाल खोखर,नवाब अली,सिमल नारंग सहित नगरवासी उपस्थित रहे।