जतन युवा साथियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

213

भोथली सहित पांच गांव के ग्रामीण जन हुए लाभान्वित

धमतरी । मौसम के उतार-चढ़ाव और कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जतन के युवाओं द्वारा ग्राम भोथली में स्वास्थ्य शिविर का एक दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र का पुजन अर्चन और मल्यार्पण कर किया गया।
जतन युवाओं का एक समूह है जो छत्तीसगढ़ सोसाइटी से पंजीकृत एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन, खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंधता प्राप्त है। नेहरू युवा केंद्र धमतरी के जिला युवा अधिकारी नितिन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जतन के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रामीण जनों में स्वास्थ्य जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंडेल के सहयोग से आयोजित शिविर में 450 से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए ।


इस शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हीरालाल कुर्रे, नेत्र सहायक भूपेंद्र साहू, एमएलटी हेमा साहू, स्टाफ नर्स चंद्रशेखर, रुखमणी, आर एच ओ गीता, भीखम व नमिता साहू के सहयोग से रक्त जांच, नेत्र जांच, बीपी, शुगर, सर्दी- बुखार का इलाज कर दवाईयों का वितरण किया गया।
उक्त शिविर में सरपंच घनश्याम साहू, उपसरपंच बालमुकुंद साहू, वरिष्ठ नागरिक नवलख व ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिन दीदीयो का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में युवा अर्जुन सिंह, डेमन सोनकर, ओमन साहू, छबील, डोमार, सेवक, टेमन, उमाशंकर, टपेश,चिराग,सत्यम,सुनील,समिक ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए ग्रामीण जनों को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से सावधानी बरतने की अपील की है।