
कवर्धा | स्थानीय सिद्ध पीठ श्री खेड़ापति हनुमानजी मन्दिर में सभी भक्तगणों एवम शिष्य समूह के द्वारा अन्नंत श्री ब्रह्मलीन ज्योतिष ,एवम द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के ब्रम्हलीन होने पर पुष्पांजलि सभा आयोजित किया गया , जिसमे गुरुदेव के पादुका पूजन विधिविधान से किया गया ।
सभी उपस्थित भक्तों के द्वारा महाआरती किया गया ।
गुरुदेव के पूजन पुजारी चन्द्रकिरण तिवारी द्वारा कराया गया ।
चंद्रकिरण तिवारी गुरुदेव के जीवन के समस्त महत्वपूर्ण कार्यो को बताते हुए कहा कि गुरुदेव स्वतन्त्रता सेनानी थे जिन्होने आजादी की लड़ाई लड़ी , रामजन्म भूमि के लिए जीवन भर संघर्ष किये ,जिनकी याचिका में ही विजयी हुई , रामसेतु के संघर्ष किये , माँ गंगा को अविरल बनाने के लिए उसे राष्ट्रीय नदी घोषित कराये ,, वनवासियों के सहायता के किये निःशुल्क चिकित्सा ब्यवस्था , भोजन ब्यवस्था कराये , ऐसे अनेको कार्य देश, धर्म के लिए किए ।
छत्रपाल पूरी गोस्वामी ने उनके चरित्र , स्वरूपो को वर्णन किये।