
धमतरी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक कार्यक्रम के तहत राजीव गांधी युवा मितान क्लब एवं ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम कंडेल मे जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका षुभारंभ कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिह होरा के करकमलों द्वारा आज दिनांक 28 जुलाई दिन षुक्रवार को संपन्न हुआ। होरा ने खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देेने के उद्देश्य के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। पारंपरिक खेलों में शामिल होने को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। घरेलू महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी इस ओलंपिक में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन से गांव, नगर, कस्बों में खेलों को लेकर उत्साहजनक वातावरण तैयार हुआ। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार जिस तरह से छत्तीसगढ़ी परंपरा विरासत और संस्कृति के संरक्षण का प्रयास कर रही है। उसी तरह हमारे ग्रामीण अंचलों की गलियों में खेले जाने वाले पारंपरिक खेलों को भी सहेज रही हैं। प्रतिभागियों का उत्साह और हौसला बढ़ाने के लिए खासी भीड़ भी जुटी। लोग अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा कर रहे हैं। राज्य सरकार ने इस आयोजन के माध्यम से ऐसे लोगों को अपना खेल हुनर दिखाने का अवसर दिया है, जो खुद की खेल प्रतिभा से अंजान थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होने गत वर्श विजय रहे 40 प्लस टीम के खिलाडियों का सम्मान भी किया । विक्रांत षर्मा एल्डरमेन न.पा.नि.धमतरी ,कृश्णा मरकाम प्रवक्ता प्रदेष कांग्रेस कमेटी, श्रीमति पुश्पा नेताम सरपंच ,महेन्द्र साहू, एस.के.साहू प्रभारी प्राचार्य ,श्रीमति हेमलता साहू ,ओमकार प्रसाद ,हेमप्रकाष साहू, भारत सार्वा,लिकेष्वर साहू ,अनिरूद्ध साहू ,घनष्याम साहू, संतोश कुमार यादव ,देवलाल ,गंगाराम ,सनत मरकाम ,छन्नू बंजारे ,चुन्नी लाल साहू ,गिरीष साहू सहित खेलप्रेमी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।