छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज जिला-धमतरी हेतु-चेयरमेन अरविंद दोशी एवं अध्यक्ष महेश जासूजा मनोनित

136

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि चेम्बर के कार्य में सहयोग करने एवं गतिशील बनाने के लिये चेम्बर में पदाधिकारियों का विस्तार करते हुए धमतरी इकाई, जिला-धमतरी हेतु-चेयरमेन, अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों पर मनोनयन किया गया है, जो निम्नानुसार है चेयरमेन अरविंद दोशी, अध्यक्ष महेश जासूजा,कार्यकारी अध्यक्ष -महामंत्री प्रकाश थारवानी, अशोक चारवानी,सुरेश महावर कोषाध्यक्ष नरेन्द्र होतवानी सलज अग्रवाल, जिग्नेश ठक्कर, प्रमोद गुप्ता उपाध्यक्ष l

प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने उपरोक्त मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए यह उम्मीद की है कि सभी पदाधिकारी प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर को एक नयी ऊचाईयों पर लेकर जायेंगे ।