छत्तीसगढ़ लोहाणा महिला मंडल द्वारा ऑनलाइन म्यूजिकल हाउजी धमतरी ने लिया हिस्सा

438

धमतरी | छत्तीसगढ़ लोहाणा महिला मंडल के बैनर के तहत छत्तीसगढ़ लोहाणा महिला मंडल के धमतरी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा 5 अगस्त को ऑनलाइन म्यूजिकल हाउजी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें छत्तीसगढ़ लोहाणा महिला मंडल के विभिन्न शहरों की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह कार्यक्रम संध्या 4:00 से 6:00 तक संपन्न हुआ इस कार्यक्रम का सभी प्रतिभागियों ने हाउजी का आनंद लिया | 28 महिलाओं को पुरस्कार दिया गया इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोहाणा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा बेन रायचूरा एवं सदस्य और धमतरी से श्रीमती वंदना बेन मिरानी , तृप्ति माणेक एवं सहयोगी पूर्वी लोहाना ,लवीना लोहाना ,अंतरा लोहाना एवं अंकिता राजपुरिया का सहयोग रहा।