छठ पूजा में अर्क का समर्पण हेतु रूद्रेश्वर व आमा तालाब घाट मे है व्यापक तैयारी

12

महापौर रामू रोहरा एवं पार्षद कुलेश सोनी, निगम टीम साथ पहुंचे पूजा स्थल

धमतरी | शहर की पहचान, हमारे पर्व एवं सांस्कृतिक मान्यताओं को आगे बढ़ाने रहेंगे सदैव प्रतिबद्ध रामू रोहरा धमतरी- लोक पर्व छठ पूजा का शुभारंभ शाम डूबते सूर्य को अर्क देने के साथ प्रारंभ होगा उससे पूर्व नगर निगम के महापौर रामू रोहरा, डॉ अंबेडकर वार्ड के पार्षद कुलेश सोनी द्वारा नगर निगम के स्वछता टीम के साथ आमा तालाब घाट तथा रुद्रेश्वर घाट पहुंचकर छठ पूजा हेतु पहुंचने वाले लोगों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं जिसमें प्रकाश, सफाई के साथ-साथ व्यवस्थित रूप देने के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की है महापौर श्री रोहरा ने कहा है कि हमारी संस्कृति हमारी परंपरा से जुड़े हुए पर्वों पर आवश्यक सेवाभावी कार्यों को आगे बढ़ना नगर निगम का दायित्व है और यही शहर की पहचान को नई दिशा देती है जिसके लिए हम सब हमेशा समर्पित भाव से शहर वासियों से जुड़े हुए प्रत्येक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।