छ.ग.शिक्षक संघ नगरी के प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बीईओ से भेंट की

141

नगरी – धमतरी | छ.ग.शिक्षक संघ नगरी के विकासखण्ड तथा तहसील शाखा के प्रतिनिधि मंडल ने अत्यंत सौहार्दपूर्ण शांत वातावरण में शिक्षको के विभिन्न समस्याओं को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह से भेंट की । जिसमें सेवानिवृत्त तथा मृत शिक्षकों के स्वत्वों का भुगतान, अनुकम्पा नियुक्ति, माह मार्च के वेतन में होने वाले विलम्ब इत्यादि विषय थे।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि अधिकांश सेवानिवृत्त तथा मृत शिक्षको के स्वत्वों के भुगतान किया जा चुका है। शेष की प्रक्रिया चल रही है।अनुकम्पा नियुक्ति हेतु प्रस्ताव उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जा चुका है ।

माह मार्च का बिल 11 अप्रेल की स्थिति में तैयार हो चुका है।
शिक्षकों को शीघ्र ही वेतन प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वे शिक्षको की समस्याओं को लेकर काफी गम्भीर है तथा शेष समस्याओं का भी शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर छ.ग.शिक्षक संघ के वि.खं.अध्यक्ष महेंद्र बोर्झा, तहसील अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव महेश्वर जयसिन्धु,संगठन सचिव के.पी.साहू, प्रवक्ता तथा शिक्षकगण इत्यादि उपस्थित थे।