चोरी के सोने का टॉप्स बेचने की फ़िराक में हुआ गिरफ्तार थाना सिहावा पुलिस की कार्यवाही

547

आरोपी के कब्जे से 01 जोड़ी सोने का टॉप्स एवं नकदी रकम बरामद

धमतरी | पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलरगांव  में 08 मई को थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलरगांव में  किरण साहू के घर से अज्ञात चोर ताला तोड़कर  01 जोड़ी सोने का टॉप्स कीमती ₹13000 एवं नकदी रकम ₹7000 को चोरी कर ले गया मामले की  रिपोर्ट पर थाना सिहावा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 46/2020 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर पता साजी में जुट गई | इसी दौरान पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली की ग्राम बेलरगांव निवासी देवेंद्र कुमार टंडन 01 जोड़ी सोने का टॉप्स को

बेचने की फिराक में है। उक्त प्राप्त पर  थाना प्रभारी सिहावा  संतोष मिश्रा के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा देवेंद्र कुमार टंडन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने घटना दिनांक की रात्रि बेलरगांव चार्लीपारा स्थित श्रीमती किरण साहू के मकान में घुसकर ताला तोड़कर सोने का टॉप्स एवं नकदी रकम चोरी करना स्वीकार करते हुए 01 जोड़ी सोने का टॉप्स व नकदी रकम ₹1300 पेश करने पर गवाहों के समक्ष बरामद किया गया, शेष रुपये खर्च होना बताया। आरोपी देवेंद्र कुमार टंडन पिता स्वर्गीय जगन लाल टंडन उम्र 20 वर्ष साकिन बेलरगांव चार्लीपारा थाना सिहावा जिला धमतरी के मेमोरेंडम कथन, उपलब्ध साक्ष्य व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।