चार युवकों ने मिलकर की बाइक सवार की पिटाई , पेंट में रखे नगदी भी लूट लिए

654

धमतरी कलारतराई निवासी दुष्यंत साहू पिता देव कुमार साहू ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मड़ईभांठा में अपने फूफा की दुकान में वेल्डिंग का काम करता है। 18 नवंबर की शाम 7 बजे नहर नाका धमतरी से मोटरसाइकिल क्रमांक CG05 AJ 3626 से अपने घर जा रहा था । चार लड़के जिनकी उम्र 21 से 23 वर्ष के बीच होगी, बैठकर गांजा पी रहे थे।

तभी एक युवक ने अपने साथियों को इशारा किया बाकी तीनों उसके पास खड़े हुए । जिसमें से एक ने कहा कि मेरे पिताजी के साथ मारपीट किए हो चलो थाना ले जाता हूं कहते हुए बाकी साथियों के साथ मोटरसाइकिल में जबरन बिठा दिया और रामपुर वार्ड के रानी बगीचा के अंदर सुनसान गली में ले गए। गाड़ी से उतारकर सभी ने उसके साथ डंडा और बेल्ट से मारपीट की जिससे उसकी पीठ और बायीं आंख में चोट आई है। उन लोगों ने पेंट में रखे 4700 रु को भी लूट लिया और भाग खड़े हुए । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 394 के तहत मामला दर्ज किया गया है।