हरदेव सिन्हा के परिजनों से मिले भाजपाई,जिलाध्यक्ष शशि पवार ने छग की असंवेदनशील सरकार पर जताया रोष

546

धमतरी | धमतरी के ग्राम तेलीनसत्ती के युवक हरदेव सिन्हा ने बेरोजगारी और गरीबी से तंग आकर विगत 29 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास के सामने अग्निस्नान किया जिसमें वह युवक 70 प्रतिशत झुलस गया। युवक का उपचार रायपुर में चल रहा है और वह गंभीर रूप से घायल है। मंगलवार प्रातः भाजपा जिलाध्यक्ष ठा शशि पवार युवामोर्चा जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु सहित भाजपा नेताओं

का प्रतिनिधि मंडल ग्राम तेलीनसत्ती जाकर युवक हरदेव सिन्हा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया। उनके बेहतर उपचार के लिये हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। श्री पवार ने छग सरकार की संवेदनहीनता पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही किसान मजदूर युवा महिलायें सभी बदहाल है और उपेक्षित जीवन जीने और आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हैं।