घर में घुसकर शारीरिक शोषण करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

157

प्रार्थिया के घर में घुसकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने एवं किसी को बताने पर जान से मारने कि धमकी देने वाले आरोपी को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला संबंधी मामलें को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के दिये थे सख्त निर्देश

धमतरी | चौकी बिरेझर क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया द्वारा बिरेझर चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25-08-23 को घर में अकेली थी उसी समय आरोपी ओमकार साहू घर में जबरदस्ती घुसकर प्रार्थिया से शारीरिक संबंध बनाया गया एवं यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया गया कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी ओमकार साहू के कृत्य अपराध क्र.536/23 धारा 450,376, 506 भादवि० का घटित करना पाये जाने से अपराध धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर द्वारा महिला संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी बिरेझर प्रभारी उनि०उमाकांत तिवारी एवं टीम द्वारा आरोपी कि त्वरित पतासाजी कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
आरोपी-:ओमकार साहू पिता धनी राम साहू,उम्र 25 वर्ष निवासी मौरीकला, थाना-कुरूद,जिला-धमतरी

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि०श्री उमाकांत तिवारी ,सउनि०जगदीश सोनवानी ,दक्ष साहू, आर० भूपेंद्र पदमशाली,जितेंद्र चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।