
धमतरी। क्षेत्र के विकास और बेहतर सड़क व्यवस्था की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर तेलीनसत्ती, देमार, तरसीवां सहित आसपास के गांवों के ग्रामवासी एवं पदाधिकारी एकत्रित होकर महापौर श्री रामू रोहरा से मिले। ग्रामीणों ने खराब हो चुकी सड़कों की स्थिति बताकर जल्द से जल्द मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग रखी। ग्रामवासियों और पदाधिकारियों की इस सामूहिक पहल पर रामू रोहरा ने तुरंत संज्ञान लिया और तेलीनसत्ती–देमार–तरसीवां मुख्य मार्ग के साथ-साथ अर्जुनी, खपरी, भानपुरी, तरसीवां, रावां, कुर्रा, अमलीडीह एवं हसदा मुख्य मार्ग के लिए तत्काल अधिकारियों से बात कीं और ग्रामवासियों को बताया कि पूर्व में 172 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी को सौपा गया है । उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द इन मार्गों को प्रशासकीय स्वीकृति मिल जाएगी और कार्य आरंभ होने के बाद क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
महापौर रामू रोहरा ने कहा कि – “धमतरी वासियों का सहयोग और विश्वास ही मेरी ताकत है। गांव और शहर को जोड़ने वाली इन सड़कों का निर्माण धमतरी के विकास की रीढ़ साबित होगा। शासन से स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।” इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से अमन राव (मंडल अध्यक्ष), मुरारी यदु (पूर्व मंडल अध्यक्ष), राजू चन्द्राकर (पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी), परमेश्वर साहू, प्रभूराम साहू, नरोत्तम साहू, गुहनदास नवरंग, महेन्द्र हिरवानी, जीत्तू गोस्वामी, गरीब हिरवानी एवं बसदेव निर्मलकर मौजूद रहे। ग्रामवासियों ने महापौर श्री रामू रोहरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में लंबे समय से लंबित सड़क निर्माण कार्यों को गति मिल रही है।