
रामायण के प्रत्येक पात्रों के जीवन चरित्र से लें सीख : जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर
धमतरी | क्षेत्र में कृषि कार्य संपन्न होने एवं नए वर्ष के अवसर पर प्रत्येक गांव में मानस गान प्रतियोगिता के रूप में राम भक्ति की अविरल धारा बह रही है इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत संबलपुर एवं ग्राम सांकरा में त्रि-दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके दीप प्रज्ज्वलन एवं शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर उपस्थित रहे. मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी जिसमे प्रदेश भर के विभिन्न मंडलियों के द्वारा राम रस का व्याख्यान किया जाएगा. जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने श्री रामचंद्र जी के छाया चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कमाना की। इस अवसर पर श्री चन्द्राकर ने कहा कि धमतरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगातार गांव से लेकर शहरो में भगवान श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए हमें रामायण के प्रत्येक पात्रों को जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम चन्द्र जी ने असत्य व अनीति का नाश कर सत्य व सदाचारयुक्त राज्य की स्थापना की। प्रभु श्री रामचन्द्र जी का जीवन चरित्र से हमें मर्यादित व्यवहार करने की प्रेरणा मिलती है तो लक्ष्मण जी से हमें भाई के साथ किस तरह व्यवहार करना चाहिए व बड़े भाई का आज्ञाकारी होने की सीख मिलती है। सीता माता के चरित्र से दुख की घड़ी में भी पति के साथ रहने की प्रेरणा मिलती है। भरत जी से हमें भक्ति करने की प्रेरणा मिलती है। हमें रामायण के पात्रों के चरित्र से आत्मसात कर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना चाहिए। श्रीराम कथा हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आधार है, श्रीराम कथा सुनने हमारा ये मानव जीवन चरितार्थ हो जाता है। श्री चन्द्राकर ने आगे कहा कि प्रदेश के भूपेश बघेल जी की कांग्रेस सरकार ने भगवान सियाराम जी के स्मृतियों को सहेजने राम वन गमन पथ परिपथ का निर्माण कर रहे हैं व मानसगान सम्मेलन आयोजन ग्राम स्तर से प्रदेश स्तर तक किया जा रहा है। संबलपुर कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजेश जगताप सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, विशिष्ट अतिथि राजेश चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत संबलपुर, भारत लाल ध्रुव, राम नारायण नेताम, खोरबहरा राम साहू, भानु प्रताप रामटेके, मनबोध बया कोमल नेताम, भागी निषाद अध्यक्ष शहर मछुआ कांग्रेस ,देवेन्द्र चन्द्राकर ललित यादव , पंडित पवन प्रसाद शर्मा एवं पंचगण ग्रामवासी नवल सोरी , जैनसिह साहू , पूरन साहू , मुन्ना ध्रुव , हेमलाल नेताम , सुशील ध्रुव, चित्रसेन ठाकुर ,राजेन्द्र चन्द्राकर , उपस्थित रहे. ग्राम साकरा में कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्वती ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत संकरा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद बंजारे उपसरपंच सांकरा, श्रीमती पूर्णिमा बनपेला सदस्य जनपद पंचायत धमतरी , पालकेश्वर बनपेला अध्यक्ष साहू समाज साकरा, लीलेश्वर बनपेला ग्राम पटेल, छेदन राम साहू, विक्रम साहू, इतवारी नेताम, रामदेव ध्रुव, हरिनारायण बांधे, नीलकंठ यादव, दुष्यंत साहू, तेजूराम साहू, मगेन्द्र साहू लीलाराम साहू , निरंजन साहू ,उपस्थित रहे।